Feel Good Today : Jammu Kashmir के शिक्षक Sunil Kumar का National Award के लिए चयन | वनइंडिया हिंदी

2020-08-24 73

Two teachers from Jammu and Kashmir have been selected for the National Teacher Award. These include Sunil Kumar, a teacher from Udhampur in Jammu division and Ruhi Sultana, a teacher from Srinagar. Sunil Kumar is a teacher at Government Middle School Zakhar Upper Primary Tikri, Udhampur. Let us know that Sunil Kumar himself has studied from a government school. In the midst of the Korean crisis, Sunil Kumar organizes community classes for children who cannot access online platforms due to lack of resources.

जम्मू कश्मीर के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इनमें जम्मू संभाग के ऊधमपुर के अध्यापक सुनील कुमार और श्रीनगर की अध्यापिका रूही सुल्ताना शामिल हैं। सुनील कुमार सरकारी मिडिल स्कूल जखर अपर प्राइमरी टिकरी, ऊधमपुर में शिक्षक हैं। बता दें कि सुनील कुमार खुद एक सरकारी स्कूल से पढ़े हैं.कोरोना संकट के बीच जो बच्चे संसाधनों की कमी के कारण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच सकते हैं, उनके लिए सुनील कुमार सामुदायिक कक्षाओं का आयोजन करते हैं

#JammuKashmir #NationalAward #Udhampur